सांसद रामदास तडस लोकसभा अधिवेशन में मुद्दा उठाएंगे
जिला मध्यवर्ती बैंक का ‘कमिशन घोटाला’
-
अमरावती मंडल से बातचित में जानकारी दी
अमरावती/प्रतिनिधि दि.22 – जिले के लगभग 6 लाख किसान, शिक्षक व अन्य खातेदारों की अपनी बैंक के रुप में परिचित रहने वाली अमरावती जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक व्दारा म्युच्युअल फंड में किये गए निवेश के तौर पर प्राप्त कमिशन घोटाले की गुंज अब आगामी माह जुलाई में दिल्ली में शुरु होने वाले लोकसभा के मान्सून अधिवेशन में भी उठेगी. वर्धा जिले के सांसद रामदास तडस अमरावती जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक में हुए इस घोटाले का मुद्दा लोकसभा में उठाएंगे. ‘दै.अमरावती मंडल’ के साथ बातचित में सांसद तडस ने यह जानकारी दी है. सांसद तडस ने कहा कि वे आगामी एक-दो दिन में दिल्ली जाएंगे और अधिवेश की कार्यक्रम पत्रिका में इस मुद्दे को रखेंगे. उल्लेखनीय हेै कि ‘दै.अमरावती मंडल’ व्दारा प्रखरता से उठाए गए जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक में हुए घोटाले के मामले में बैंक के प्रशासक संदीप जाधव की शिकायत पर हाल ही में कोतवाली पुलिस थाने में बैंक के तत्कालीन सीईओ जे.सी.राठोड समेत कुल 5 अधिकारी व कर्मचारियों के खिलाफ 15 जून को धोखाधडी के अपराध दर्ज हुए है. फिलहाल इस मामले की जांच आयुक्तालय पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा को सौंपी गई है.
किसानों की अपनी बैंक कहलाने वाली अमरावती जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक व्दारा म्युच्युअल फंड में किये गए 700 करोड के निवेश के बदले बैंक को 3 करोड 39 लाख का कमिशन मिला है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर जब इस बैंक पर प्रशासक नियुक्त किये गए तब पूर्व प्रशासक सतीश भोसले ने बैंक व्दारा किये गए निवेश का ऑडिट करने के आदेश दिये थे. उसी ऑडिट रिपोर्ट में बैंक ने 3 करोड 39 लाख का कमिशन मिलने की बात स्पष्ट हुई थी और इसी ऑडिट रिपोर्ट के आधार पर प्रशासक सतीश भोसले ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज की थी, लेकिन शिकायत में तकनिकी रुप से काफी खामियां थी. जिसमें क्यूरी निकालकर बैंक के वर्तमान प्रशासक संदीप भोसले ने नई रिपोर्ट कोतवाली में दाखिल की थी. जिसके आधार पर 15 जून को कोतवाली पुलिस थाने में बैंक के अधिकारी, कर्मचारी व ब्रोकर समेत 11 लोगों पर विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज किये गए है. फिलहाल इस मामले की जांच आर्थिक अपराध शाखा को सोैंपी गई है. इसी बीच आगामी माह दिल्ली में होने वाले लोकसभा के मान्सून सत्र में सांसद रामदास तडस इस मुद्दे को उठाएंगे. आज ‘दै.अमरावती मंडल’ से बातचित में सांसद रामदास तडस ने यह जानकारी दी है.