कॉग्रेस की मिटिंग में फिर छाई सांसद राणा
लोकसभा निरिक्षक रणजीत कांबले ने आगामी चुनाव को लेकर जानी राय
कहा- जो गुजर गया वो भुले, आगे क्या करना है उसे सोचे
अमरावती/ दि. 12शनिवार दोपहर 12 बजे स्थानीय शाम नगर चौक स्थित कॉग्रेस पार्टी के नवनिर्मित भवन में अमरावती लोकसभा निरिक्षक विधायक रणजीत कांबले ने यहां जिले के पदाधिकारियों से चर्चा की. इस समय कई कार्यकर्ताओं ने पूर्व में की गयी गलती तथा वर्तमान सांसद नवनीत राणा को पार्टी टिकट दिए जाने व जीत के बाद सिर्फ एक महिने में सांसद व्दारा पार्टी को दर किनार करने पर नाराजगी जताई जिस पर कांबले ने कहा कि जो गुजर गया वो भुले, आगे क्या करना है, संगठन के कार्य क्या है, सिर्फ उस पर ही चर्चा करें. कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व पालकमंत्री एड. यशोमती ठाकूर ने की. इस समय मंच पर अमरावती लोकसभा क्षेत्र समन्वयक किशोर गजभीये, उपाध्यक्ष डॉ. सुनिल देशमुख, विधायक बलवंत वानखेडे़, प्रवक्ता मिलिंद चिमोटे, एड. दिलीप एडतकर, प्रदेश महासचिव किशोर बोरकर, सचिव आसीफ तवक्कल, शहर अध्यक्ष बबलु शेखावत, विलास इंगोले, महिला अध्यक्ष अंजली ठाकरे, एनएसयुआई के संकेत कुलट, युवक कॉग्रेस अध्यक्ष निलेश गुहे आदि मौजुद थे.
बैठक में लोकसभा निरिक्षक रणजीत कांबले व्दारा सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर राय जानते हुए कहा कि यह मिटींग किसी को टिकट देने न देने के लिए नहीं है बल्कि आपन अपने स्तर पर कितने बुथों का निर्माण किया. संगठन में कितने लोगों को जोड़ा है यह बताईये किसी पर नाराजगी व्यक्त करने का यह समय नहीं है. जो गुजर गया उसे भुले और आगे अब पार्टी हित में क्या करना है उसे बताए. हमें सिर्फ आने वाले लोकसभा चुनाव पर चर्चा करनी है. वही लोकसभा समन्वयक किशोर गजभीये ने कहा कि बैठक में बुथ कमेटी पर विशेष ध्यान देना है. संगठन के कार्यो पर बात करनी है. पार्टी की ओर से राज्य में कितने बुथो की स्थापना की गयी है. इस पर चर्चा करनी है. गजभीये ने शहर में पार्टी के कार्यो को सराहा. शाम नगर चौक स्थित कॉग्रेस भवन के नवनिर्मित भवन में आयोजित बैठक दौरान निरिक्षक रंणजीत कांबले व समन्वयक किशोर गजभिये ने सुबह 11 बजे से अमरावती विधानसभा क्षेत्र, दोपहर 12.30 बजे बडनेरा विधानसभा क्षेत्र, दोपहर 3 बजे से तिवसा सहित अमरावती लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत विधानसभा निहाय पदाधिकारियों से चर्चा की. बैठक दौरान डॉ. मतीन अहेमद, पूर्व पार्षद अ. रफीक, पूर्व सेवादल अध्यक्ष अभिनंदन पेंढारी, सुरेश रतावा, गजानन जाधव, प्रफुल्ल गवई सहित पदाधिकारी, पूर्व पार्षदों ने अपने विचार प्रस्तुत कर पार्टी में मजबुती, बुथों की संख्या की जानकारी, मतदाताओं की संख्या सहित स्थानीय नेता एड. यशोमती ठाकूर, पूर्व विधायक सुनिल देशमुख के नेतृत्तव में पार्टी किस तरह मजबुत हो रही है. उसकी जानकारी दी. वही कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने मांग की है कि आगामी लोकसभा चुनाव में कॉग्रेस के पदाधिकारी को ही टिकट दे ताकि कार्यकर्ताओं को काम करने व कराने में कोई दिक्कत न हो. कार्यकर्ताओं व्दारा अपने विचार के दौरान वर्तमान सांसद व विधायत व्दारा पार्टी विरोधी कार्य किए जाने के प्रति नाराजगी जतायी जा रही थी. कुल मिलाकर इस बैठक में सांसद नवनीत राणा ही छाई हुई दिखाई दी.