महाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

सांसद राणा ने बैसाखी थामे किया भूमिपूजन

जुडवां नगरी में विकास की भागीरथी

परतवाडा/ दि. 14- सांसद नवनीत राणा आज एक घटना में जख्मी हो गई. उनका पैर फैक्चर हो गया. चिकित्सकों ने प्लास्टर लगाकर आराम की सलाह दी. किंतु कर्तव्यदक्ष सांसद ने गंगा सावित्री बंगले पर जाकर विश्राम करने की बजाय अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अचलपुर पहुंच अनेक विकास कामों का भूमिपूजन बैसाखी थामे किया. नवनीत राणा पहले भी कडे जीवट के उदाहरण प्रस्तुत कर चुकी हैं.
* विकास की गंगा
ेसांसद महोदया सुबह 10 बजे जीवनपुरा पहुंच गई. उन्होंने जीवनपुरा में विकास कार्यो का भूमिपूजन किया. अचलपुर के हीरापुरा, बेगमपुरा, जोगेश्वरी सभागृह, नरहरी मंदिर, गुरूकुल स्कूल, गुलाबबाग, महाराणा प्रताप सभा मंडप, अचलपुर, मैत्री बौध्द विहार अचलपुर, सिध्दार्थ हाईस्कूल परतवाडा, ब्राहणसभा कॉलनी, सैतुतबाग हनुमान मंदिर, घामोडिया प्लॉट परतवाडा, राम मंदिर मुगलाईपुरा यहां विविध विकास कार्यो का भूमिपूजन किया. इस अवसर पर युवास्वाभिमान जिलाध्यक्ष उपेन बछले, बंटी केजडीवाल, मनीष अग्रवाल, रविंद्र गवई, नितिन यादव, विजय गाठे, माया धवने, निशा गावंडे, सारिका बटुले, राहुल वानखडे, विपुल वासनकर, बबलु , रवि वानखडे, अनुराग चंदनानी, भरत थदानी, तमिज शाह सहित परिसर के सैकडों नागरिक उपस्थित थे.
सामूहिक विवाह में होगी शामिल
फसल मंडल प्रांगण में अहिर नंदवंशी गवली समाज द्बारा आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में सांसद नवनीत राणा सहभागी होगी.

* जय श्री राम के लगे नारे
जिले की सांसद नवनीत राणा जैसे विकास कार्यो का भूमिपूजन करने अचलपुर पहुंची, वहां सैकडों उपस्थित नागरिकों ने जय श्री राम के नारे लगाकर कर्तव्यदक्ष सांसद नवनीत राणा पर फूल बरसाए.

Related Articles

Back to top button