सांसद राणा फेंकेंगी गोला, विधायक खोडके पैदल चाल में
अगले माह राज्यस्तरीय खेलों मास्टर्स स्पर्धा
* शिवाजी शिक्षा संस्था संयुक्त मेजबान
* 100 बरस तक आयु के खिलाडी आएंगे
अमरावती/दि.30– खेलों मास्टर्स गेम्स असो., अमरावती जिला खेलों मास्टर्स गेम्स असो. और श्री शिवाजी शिक्षा संस्था व्दारा भाउसाहब देशमुख की 125वीं जयंती उपलक्ष्य आगामी 25 व 26 नवंबर को दूसरी राज्यस्तरीय खेलों मास्टर्स क्रीडा स्पर्धा का आयोजन किया गया है. जिसमें 30 से 100 वर्ष आयु के खिलाडी स्त्री-पुरुष सहभागी होंगे. यह जानकारी आज दोपहर आयोजित पत्रकार वार्ता में प्राचार्य अंजली ठाकरे ने दी. उन्होंने बताया कि स्पर्धा की विशेषता यह है कि सांसद नवनीत राणा गोला फेंक स्पर्धा में भाग लेंगी. वहीं विधायक सुलभा खोडके पैदल चाल स्पर्धा में सहभागी होंगी. आज की पीढी को खेल के मैदान की तरफ आकर्षित करने यह स्पर्धा रखी गई है. जिसमें कुल 15 खेलों का समावेश रहेगा. कुश्ती, खो-खो, बैडमिंटन, कबड्डी, आर्चरी, रायफल शूटिंग, टेबलटेनिस, वॉलीवॉल फुटबॉल, बास्केटबॉल, तैराकी, हॉकी आदि अनेक गेम्स का समावेश है. स्पर्धा का उद्घाटन 25 नवंबर को शिवाजी शिक्षा संस्था के अध्यक्ष भैयासाहब देशमुख की अध्यक्षता में होगा. स्पर्धा का पोस्टर जारी किया गया है. जिसमें विभिन्न खेलों में सहभागी होने के लिए जिन लोगों से संपर्क करना है, उनका नाम और फोन नंबर भी दिया गया है. उनमें प्रा.डॉ. संजय तिरथकर, दिनेश देशमुख, डॉ. नितिन चवाले, विजय भनग, महेश अलोने, अजय केवाडे, संदीप इंगोले, रितेश खुलसाम, स्वाति बालापुरे, गणेश विश्वकर्मा, शिवदत्त ढवले, अजय आलसी, विजय मानकर, संतोष अरोरा, समीर तारे, नंदकिशोर बोबडे, दिनेश म्हाला, प्रा. डॉ. चेतक शिंदे, नीलेश जाधव का समावेश है.