मुख्य समाचारविदर्भ

सांसद उदयनराजे भोसले लेंगे राजनीति से संन्यास

खुद सांसद भोसले ने दिये संकेत

सातारा /दि.14– राज्यसभा सांसद उदयनराजे ने अब भविष्य में कोई चुनाव नहीं लडने की बात कहते हुए कहा कि, देखते ही देखते 50 वर्ष की उम्र कब पीछे छूट गई पता ही नहीं चला. ऐसे में वे अब राजनीति से रिटायरमेंट लेना चाहते है. अपने गृह नगर में मीडिया के साथ बातचीत करते हुए सांसद उदयनराजे भोसले ने कहा कि, अन्य कार्य क्षेत्रों Amravati Mandal की तरह राजनीति में भी रिटायरमेंट की आयु रहनी चाहिए और शरद पवार जैसे वरिष्ठ नेताओं ने भी अब सक्रिय राजनीति छोडकर मार्गदर्शक की भूमिका निभानी चाहिए.
सांसद उदयनराजे भोसले ने कहा कि, जनआग्रह के चलते वे अब तक चुनाव लडते आए है. लेकिन कही न कही रुकना भी चाहिए और रिटायरमेंट के बारे में भी सोचना चाहिए.

Back to top button