अमरावतीमुख्य समाचार

शातिर बदमाश पर एमपीडीए की कार्रवाई

मध्यवर्ती जेल में आरोपी की रवानगी

अमरावती/प्रतिनिधि दि. 27 – राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र के कुख्यात अपराधी बेलपुुरा निवासी 24 वर्षीय कपील भाटी के खिलाफ धारा 3 (2) एमपीडीए अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है. पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह के आदेशों के बाद आरोपी की मध्यवर्ती जेल में रवानगी की गई है.
यहां बता दें कि आयुक्तालय क्षेत्रों में संगीन अपराधों को अंजाम देने वाले अपराधियों को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ एमपीडीए की कार्रवाई करने के निर्देश पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह ने दिये है. जिसके तहत पुलिस प्रशासन की ओर से कार्रवाई की जा रही है. इसी कडी में गुरुवार को राजापेठ थाना क्षेत्र के शातिर अपराधी कपील भाटी के खिलाफ एमपीडीए अधिनियम के तहत कार्रवाई कर उसकी जेल रवानगी की गई है. यह कार्रवाई सीपी डॉ.आरती सिंह, पुलिस आयुक्त शशिकांत सातव, राजापेठ के सहायक पुलिस आयुक्त भरत गायकवाड के मार्गदर्शन में राजापेठ थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मनीष ठाकरे, आर्थिक अपराध शाखा के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शिवाजी बचाटे, पुलिस कर्मी राजेंद्र शेंडे, राजेश गुरेले, पवन घोम, सुनील ढवले, दुलाराम देवकर, अतुल संभे, राहुल ढेंगेकर, दानीश शेख ने की.

Related Articles

Back to top button