
अमरावती/दि ११ – केंद्र सरकार द्वारा अचानक लागू किये गये स्टॉक लिमीट के खिलाफ खरीददार व अडत एसोसिएशन द्वारा शुरू किये गये काम बंद आंदोलन को कल सोमवार 12 जुलाई से खत्म करने का निर्णय लिया गया है. गत रोज दोनों संगठनों की संयुक्त बैठक में यह फैसला लेने के साथ ही सोमवार 12 जुलाई से कृषि उत्पन्न बाजार समितियों में पहले की तरह कामकाज शुरू करने और कृषि उपज की खरीदी-बिक्री को शुरू करने का फैसला लिया गया है.