मुख्य समाचारवाशिम

डीपीसी की बैठक में ही भिड गये सांसद और विधायक

  • भावना गवली व राजेंद्र पाटनी के बीच हुई ‘हमरी-तुमरी’

  • समर्थकोें के बीच फैला तनाव, देखते ही देखते वाशिम हुआ बंद

वाशिम/प्रतिनिधि दि.27 – गत रोज गणतंत्र दिवस पर आयोजीत जिला नियोजन समिती की बैठक में वाशिम-यवतमाल संसदीय क्षेत्र की सांसद भावना गवली तथा भाजपा जिलाध्यक्ष व विधायक राजेंद्र पाटनी के बीच विकास कामों के मसले को लेकर शाब्दिक वाद-विवाद होने के साथ ही मामला गाली-गलौच तक जा पहुंचा. इसके बाद दोनों ही नेताओं के समर्थकों में जबर्दस्त तनाव व्याप्त हो गया और उन्होंने देखते ही देखते वाशिम बंद का आवाहन किया. पश्चात पुलिस ने समय रहते मामले में हस्तक्षेप करते हुए हालात को पहले की तरह सामान्य बनाया.
मिली जानकारी के मुताबिक वाशिम में गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को जिलाधीश कार्यालय में जिला नियोजन समिती की बैठक आयोजीत की गई थी. जिसमें विकास कामोें की निधी को लेकर सांसद भावना गवली व विधायक राजेंद्र पाटनी के बीच शाब्दिक वाद-विवाद हुआ. साथ ही दोनोें ही एक-दूसरे की ओर झपटे और दोनों के बीच जमकर गाली-गलौच भी हुई. जिससे वातावरण काफी गरमा गया था. इस बात का पता चलते ही दोनोें ही नेताओें के कार्यकर्ता बेहद संतप्त हो गये और उन्होंने शहर की दुकानों को बंद करवाने का प्रयास किया. यह पता चलते ही वाशिम शहर में चहुंओर कडा पुलिस बंदोबस्त लगा दिया गया. साथ ही अकोला में भी कानून व व्यवस्था की स्थिति बनाये रखने हेतु ऐहतियात के तौर पर पुलिस बंदोबस्त लगाया गया. पश्चात देर शाम वाशिम में हालात पहले की तरह सामान्य हो पाये.

Related Articles

Back to top button