मुख्य समाचारविदर्भ

सांसदों व विधायकों को राम दर्शन का ‘टारगेट’

सांसद हेतु 20 हजार व विधायक हेतु 5 हजार भक्तों की यात्रा का जिम्मा

नागपुर/दि.5 – अयोध्या स्थित राम मंदिर में श्रीराम प्राणप्रतिष्ठा की जबर्दस्त तैयारी शुरु रहते समय भाजपा द्वारा अपने पक्ष में माहौल बनाने पर पूरा जोर दिया जा रहा है. आगामी 22 जनवरी को अयोध्या स्थित राम मंदिर में प्राणप्रतिष्ठा समारोह के बाद रामनाम के जरिए मतदाताओं तक पहुंचते हुए जनसंपर्क करने का नियोजन भी भाजपा द्वारा किया जा रहा है. जिसके तहत पार्टी के प्रत्येक सांसद व विधायक को अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्र से भाविक श्रद्धालुओं को अयोध्या स्थित राम जन्मभूमि मंदिर के दर्शन हेतु ले जाने का ‘टारगेट’ दिया गया है. जिसमें प्रत्येक सांसद पर कम से कम 20 हजार और प्रत्येक विधायक पर कम से कम 5 हजार भाविक श्रद्धालुओं को अयोध्या लेकर जाने का जिम्मा सौंपा गया है. साथ ही यह भी कहा गया है कि, अयोध्या मेें सांसदों व विधायकों द्वारा चरणबद्ध तरीके से अयोध्या भेजे जाने वाले भक्तों के भोजन निवास व मंदिर में ले जाकर दर्शन कराने की व्यवस्था पार्टी द्वारा की जाएगी. जिसके लिए विशिष्ट पदाधिकारियों को जबाबदारी सौंपी जाएगी.

* विशेष रेलगाडियां होंगी आरक्षित
आगामी विधानसभा चुनाव तक राज्य से लाखों भक्तों को अयोध्या ले जाया जाएगा. ऐसे में एक ही रुट पर पडने वाले अलग-अलग निर्वाचन क्षेत्र के भाविकों की सुविधा हेतु रेलगाडियां बुक की जाएगी और ऐसी रेलगाडियों को रामलला दर्शन विशेष ट्रेन नाम दिया जाएगा.

Related Articles

Back to top button