शहर के 36 केंद्रों पर सुचारू रूप से हुई एमपीएससी की परीक्षा
अमरावती/प्रतिनिधि दि.२१ – विद्यार्थियों के हंगामे के बाद इससे पहले पांच बार स्थगित की गई एमपीएससी की परीक्षा आज सुबह अमरावती शहर के सभी 36 परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से निटायी गयी. अमरावती जिला प्रशासन ने कोरोना की पृष्ठभूमि पर एमपीएससी की यह परीक्षा कोरोना मुक्त निपटाने के उद्देश्य से काफी प्रयास किये और परीक्षा केंद्र के प्रवेश द्वार से लेकर तो परीक्षा रूम तक परीक्षार्थी की जगह-जगह चेकिंग की जा रही थी. विद्यार्थी परीक्षा केंद्र के भीतर प्रवेश करते ही मेटल डिटेक्टर से उनकी तलाशी की गई. उसके बाद सभी को थर्मलगन से चेक करने के बाद ही परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया गया. हर परीक्षा केंद्र के सभी कक्षों को सीसीटीवी कैमेरे लगाये गये थे और उन पर नियंत्रण रखने परीक्षा केंद्र के एक रूम को कंट्रोल रूम बनाया गया था. इस तरह आज सुबह 10 बजे से दो सत्र में एमपीएससी की परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से निपटायी गयी.