मुख्य समाचारविदर्भ

एमपीएससी गट-क सेवा परीक्षा के परिणाम घोषित

नागपुर /दि.23– महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग द्बारा लिपिक टंक लेखक एवं कर सहायक पद हेतु ली गई गट-क सेवा परीक्षा-2021 का अंतिम नतीजा आज घोषित कर दिया गया है.
इस परीक्षा में टंक लेखक भरती में मराठी संवर्ग से लातूर जिले के सूरज फडणीस व अंग्रेजी संवर्ग से कोल्हापुर जिले के विनायक वज्रेकर तथा महिला संवर्ग से राधिका गोल्हार व ज्योति काटे ने बाजी मारी. आयोग ने लिपिक टंक लेखक पद हेतु मराठी संवर्ग से 1 हजार 62 तथा अंग्रेजी संवर्ग से 16 उम्मीदवारों की अंतिम सिफारिश सूची घोषित की है.
जिसके साथ ही कर सहायक पद की भरती हेतु ली गई परीक्षा में चंद्रपुर जिले के राहुल विजय जेंगठे तथा महिला संवर्ग से अहमदनगर जिले की रिंकल हाडके ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. इस पद हेतु एमपीएससी में 225 उम्मीदवारों के नामों की सिफारिश सूची घोषित की है. सभी उम्मीदवार अपनी परीक्षा परिणाम को आयोग के संकेतस्थल पर देख सकेंगे. ऐसी जानकारी देते हुए एपीएससी द्बारा स्पष्ट किया गया कि, न्यायिक मामलों में अंतिम निर्णय के अधीन रहकर परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है. साथ ही जो उम्मीदवार अपनी उत्तर पुस्तिका में अंकों की पडताल करना चाहते है, वे आगामी 10 दिनों में आयोग के पास ऑनलाइन पद्धति से आवेदन कर सकते है.

Related Articles

Back to top button