अमरावतीमुख्य समाचार

बाढ प्रभावितों के लिए 11500 करोड रूपयों के खर्च को मान्यता

 सीएम ठाकरे ने की घोषणा

  • मंत्रिमंडल की बैठक में लिया निर्णय

अमरावती/प्रतिनिधि दि.3 – विगत सप्ताह कोंकण एवं पश्चिम महाराष्ट्र में आयी महा भयानक बाढ की वजह से कई लोगोें का घर-संसार उध्वस्त हो गया. हजारों हेक्टेयर क्षेत्र में फसलें बर्बाद हुई और लोगों के घर गिर जाने की वजह से लोगबाग खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हो गये. जिसके बाद विगत कुछ दिनों से मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे बाढ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रहे थे. जिसमें कहा गया कि, नुकसान की समीक्षा करने के बाद बाढ प्रभावितों को सहायता की जायेगी और अब राज्य मंत्रिमंडल की बैठक के बाद सरकार ने बाढ प्रभावितों की सहायता के साथ-साथ मुलभूत सुविधाओं के निर्माण व दुरूस्ती तथा अन्य दीर्घकालीन उपायों के लिए 11 हजार 500 करोड रूपये के खर्च को मान्यता प्रदान की.
सीएम उध्दव ठाकरे तथा उपमुख्यमंत्री अजीत पवार की उपस्थिति में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में इस खर्च को मान्यता प्रदान करने का निर्णय लिया गया. इस समय सीएम उध्दव ठाकरे ने कहा कि, वर्ष 2019 में आयी बाढ, कोविड संक्रमण तथा अब विगत दिनों आयी बाढ के चलते अर्थ व्यवस्था काफी हद तक सुस्त हो गई है. लेकिन इसके बावजूद बाढ प्रभावित लोगों के जीवन को सामान्य करने और उन्हें सहायता देने हेतु सरकार पूरी तरह प्रतिबध्द है और सभी बातों में संतुलन बनाये रखते हुए जनता के सहभाग से हम इस संकट को भी मात देंगे.

Related Articles

Back to top button