मुख्य समाचारयवतमाल

बहु से तंग आकर ससुर ने की आत्महत्या

यवतमाल जिले की घटना

यवतमाल/प्रतिनिधि दि.20 – स्थानीय एमआयडीसी में ट्रैक्टर के वर्कशॉप पर चौकीदार के तौर पर काम करनेवाले एक वृध्द व्यक्ति ने अपनी बहु द्वारा की जा रही प्रताडना से तंग आकर आत्महत्या कर ली. इस मामले में पुलिस ने बहु के खिलाफ अपराध दर्ज किया है. मृतक की शिनाख्त लोहारा के पंचशिल नगर निवासी 65 वर्षीय साहेबराव दवणे के तौर पर हुई है.
जानकारी के मुताबिक साहेबराव दवणे ने चार बचत गुटोें से कर्ज उठाते हुए बडे शौक के साथ अपने बेटे सूरज का धुमधाम से विवाह करवाया था और घर में नई बहु आने से वे बेहद खुश थे. किंतु यह खुशी ज्यादा दिनों तक नहीं टिकी, क्योंकि बहु ने सास-ससुर की सेवा करने की बजाय उनसे छोटी-मोटी बातोें को लेेकर वादविवाद करना और बात-बात पर उनका अपमान करना शुरू किया. साथ ही अपने पति पर विवाह के लिए उठाये गये कर्ज की किश्त अदा नहीं करने के लिए भी दबाव बनाया. जिससे साहेबराव दवणे को मानसिक आघात पहुंचा और उन्होंने सुसाईड नोट लिखकर फांसी लगाते हुए आत्महत्या कर ली. इस सुसाईड नोट में बहु को आत्महत्या के लिए जिम्मेदार बताया गया है. जिसके आधार पर पुलिस ने संध्या सूरज दवणे (22) के खिलाफ धारा 306, 294 व 34 के तहत अपराध दर्ज किया है.

Back to top button