मुंबई व सूरत ट्रेन का आरक्षण हुआ शुरू
1 जुलाई से मुंबई व 3 जुलाई से सूरत ट्रेन चलेगी
अमरावती/प्रतिनिधि दि.18 – कोविड संक्रमण के खतरे को देखते हुए विगत एक वर्ष से अमरावती रेल्वे स्टेशन से छूटनेवाली अमरावती-मुंबई व अमरावती-सूरत ट्रेन बंद पडी है, जबकि इस दौरान अनलॉक की प्रक्रिया के तहत कई रूट पर रेलगाडियों का परिचालन शुरू कर दिया गया है. ऐसे में इन दोनों रेलगाडियों को भी जल्द से जल्द शुरू करने की मांग स्थानीय रेल यात्रियों द्वारा की जा रही थी. वहीं अब कोविड संक्रमण के हालात काफी हद तक नियंत्रित होने के बाद आगामी 1 जुलाई से अमरावती-मुुंबई एक्सप्रेस व 3 जुलाई से अमरावती-सूरत फास्ट पैसेंजर को शुरू किये जाने के संकेत मिले है. साथ ही इन दोनों रेलगाडियों में अग्रीम आरक्षण देना भी शुरू किया गया है.
बता दें कि, अमरावती के मॉडल रेल्वे स्टेशन से मुंबई व सूरत सहित अमरावती-तिरूपति, अमरावती-जबलपुर व अमरावती-अजनी ट्रेन सहित वर्धा व भुसावल के लिए पैसेंजर ट्रेन तथा अमरावती-बडनेरा शटल ट्रेन चलायी जाती थी. जिन्हें कोविड संक्रमण के खतरे को देखते हुए बंद कर दिया गया था. वहीं कोविड संक्रमण को लेकर हालात कुछ नियंत्रित होने के बाद अमरावती-तिरूपति ट्रेन शुरू की गई. वहीं रेलयात्रियों द्वारा अन्य रेलगाडियों को शुरू किये जाने की मांग की जा रही थी. ज्ञात रहें कि, अमरावती-मुंबई व अमरावती-सूरत ट्रेन हमेशा ही हाऊसफुल्ल चलती थी. साथ ही अमरावती-नागपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस व अमरावती-जबलपुर एक्सप्रेस में भी यात्रियों की संख्या अच्छीखासी रहा करती थी. ऐसे में इन रेलगाडियों के बंद रहने की वजह से यहां के रेलयात्रियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड रहा था और रेलयात्रियों द्वारा जल्द से जल्द इन रेलगाडियों को शुरू करने की मांग की जा रही थी. जिसमें से अगले माह की शुरूआत में ही अमरावती-मुंबई व अमरावती सूरत ट्रेन को शुरू करने का फैसला मध्य रेल विभाग द्वारा लिया गया है. ऐसी जानकारी रेल विभाग के सूत्रों के जरिये पता चली है.