मुंबई बम कांड के आरोपी की नागपुर में कोरोना से मौत
आतंकी कमाल अहमद 6 साल से था नागपुर जेल में
नागपुर/प्रतिनिधि दि.20 – मुंबई में 2006 में हुए श्रृंखलाबध्द बम धमाके का आरोपी आतंकवादी कमाल अहमद मोहम्मद वकील अंसारी (50) की कोरोना से मौत हो गई. मुंबई में 2006 में लोकल में आरोपी कमाल अहमद और उसके साथियों ने बम धमाकों की श्रृंखला को अंजाम दिया था. जिसमें अनेकों की जान गई तथा अनेकों को जानलेवा जख्म हुए थे तथा अनेकों को अपंगत्व आया था. आरोपी कमाल को न्यायालय ने 2015 में फांसी की सजा सुनाई थी. कुछ दिन मुंबई जेल में रखने के बाद उसे नागपुर के मध्यवर्ती जेल में रखा गया था. यहां वह फांसी यार्ड में बंदिस्त था.
कमाल अहमद को 9 अप्रैल को कोरोना की बाधा होने से उसपर इलाज शुरु हुए. बाद में उसे मेडिकल में भर्ती किया गया. वहां इलाज शुरु रहते समय कल सोमवार को डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया. इस मामले की सूचना जेल प्रशासन व धंतोली पुलिस को दे दी गई. पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है.
-
और तीन बाधित
कोरोना की बाधा होने से मध्यवर्ती जेल के फांसी के तीन कैदियों समेत 13 कैदियों पर पिछले दो सप्ताह से इलाज शुरु है. उन सभी की तबियत खतरे से बाहर रहने की जानकारी जेल अधिक्षक अनुपकुमार कुमरे ने दी.