अमरावतीमुख्य समाचार

मुंबई-हावड़ा ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन कल से दौड़ेगी

मध्य रेलवे के यात्रियों के लिए प्रावधान

अमरावती/दि.27 – मध्य रेल प्रशासन की ओर से यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए ग्रीष्मकालीन अतिरिक्त आरक्षित विशेष ट्रेनें विशेष शुल्क के साथ चलाने का निर्णय लिया है. जिसके चलते लोकमान्य तिलक टर्मिनस-हावड़ा वन वे 01253 विशेष ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनस 28 अप्रैल की 10 बजे निकलकर तीसरे दिन 11.35 बजे हावड़ा पहुंचेगी. यह ट्रेन ठाणे, कल्याण, नासिक रोड, मनमाड़, जलगांव, भुसावल, अकोला, बडनेरा, वर्धा, नागपुर, गोंदिया, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़, झारसुकड़ा, राऊलकेला, चक्रधरपुर, टाटानगर, खडकपुर रेलवे स्टेशन पर रुकेगी. इस ट्रेन को दो थ्री टायर, 13 शयनयान, 6 व्दितीय श्रेणी की बोगियां जोड़ी गई है. संपूर्ण आरक्षित 01249, 01253, 01255 इन विशेष ट्रेनों का विशेष शुल्क के साथ बुकिंग 26 अप्रैल से कम्प्युटरकृत आरक्षण केंद्रों पर शुरु किया गया है. केवल कनफर्म टिकट रहने वाले यात्रियों को ही इस विशेष ट्रेन में चढ़ने की अनुमति रहेगी. यात्रियों को बोर्डिंग, सफर के दौरान और पहुंचने के स्थल तक कोविड के सभी नियमोें का पालन करना पड़ेगा.

Back to top button