मुंबई दि.2– बृहन्मुंबई महानगरपालिका का अर्थसंकल्प आयुक्त तथा प्रशासक इकबाल सिंह चहल ने आज प्रस्तुत किया. जिसमें राजस्व आमदनी बढने का अनुमान जताया गया है. समुद्र तट पर मार्ग के लिए 2900 करोड का प्रावधान किया गया है. बेस्ट बसों के लिए 800 करोड का प्रावधान अगले वित्त वर्ष के अर्थसंकल्प में किया गया है. कुल बजट 59954 करोड का रहने की जानकारी देते हुए बताया गया कि पिछले वर्ष की तुलना में 10.50 प्रतिशत बढोतरी हुई है. बजट में 35749 करोड की वसूली दर्शायी गई है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 2459 करोड अधिक है. वर्ष 2022-23 में मुंबई मनपा को 28693 करोड की आमदनी हुई थी.