मुंडे भाई-बहनों ने मनाया राखी पर्व
मुंबई/दि.31- प्रदेश के कृषि मंत्री धनंजय मुंडे ने बुधवार को बहन पंकजा मुंडे के घर जाकर रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया. इस समय पंकजा के साथ सांसद डॉ. प्रीतम मुंडे और यशश्री मुंडे भी थी. तीनों बहनों ने भाई धनंजय को राखी बांधी. 13 वर्षो बाद मुंडे परिवार ने रक्षाबंधन का त्यौहार साथ-साथ मनाया. श्रीमती प्रज्ञा मुंडे भी उपस्थित थी.
* नहीं आए अजीत, सुले का वीडियो चर्चित
राकांपा में विभाजन का प्रभाव पवार के पारिवारिक आयोजनों पर भी दिखाई पड रहा है. सुबह होने वाला कार्यक्रम इस बार नहीं होने की जानकारी रोहित पवार ने दी. उधर सुप्रिया सुले ने देर रात रक्षाबंधन का वीडियो जारी किया. उन्होंने श्रीनिवास बापू पवार को राखी बांधी. बताते हैं कि सुबह से लेकर शाम तक सुप्रिया सुले ने अजीत पवार का इंतजार किया. किंतु वे इस बार सुले के घर नहीं आए. उधर पंकजा ने महादेव जानकर को राखी बांधी. अदिति तटकरे ने मंत्री मंडलीय सहयोगी मुंडे को राखी बांधी. शिवसेना शिंदे गट के किशोर पाटिल ने वैशाली सूर्यवंशी व्दारा आयोजित सार्वजनिक कार्यक्रम में उनसे राखी बंधवाई.