गैरहाजिर स्वच्छता कर्मियों पर मनपा की कार्रवाई
स्थायी कामगारों का वेतन व ठेकेदारोें के देयक में कटौती
अमरावती/प्रतिनिधि दि.14 – मनपा की वैद्यकीय अधिकारी (स्वच्छता) डॉ. सीमा नेताम ने विगत 7 जुलाई को प्रभाग क्रमांक 5 महेंद्र कालोनी तथा 10 जुलाई को प्रभाग क्रमांक 10 बेनोडा में सुबह 6.15 बजे अकस्मात दौरा किया. इस समय उन्होंने पाया कि महेेंद्र कालोनी में मनपा के स्थायी सफाई कामगारों की हाजरी के समय कुल 17 में से 5 कामगार गैरहाजिर थे. जिसके चलते उन्होंने स्वास्थ्य निरीक्षक को निर्देश दिये कि, इन पांचों कामगारों का एक दिन का वेतन काट लिया जाये. वहीं दूसरी ओर बेनोडा परिसर में साफ-सफाई का ठेका रहनेवाले सम्यक नागरीक सेवा सहकारी संस्था के 55 कामगारों में से 9 कामगार हाजरी के समय अनुपस्थित थे. ऐसे में प्रति कामगार 1 हजार रूपये के हिसाब से इस ठेकेदार के जुलाई माह के देयक में 9 हजार रूपये की कटौती करने का निर्देश दिया गया.
इस कार्रवाई के साथ ही मनपा की वैद्यकीय अधिकारी डॉ. सीमा नेताम ने स्पष्ट किया कि, साफ-सफाई के कामों में किसी भी तरह की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.