अमरावतीमुख्य समाचार

मनपा आयुक्त ने किया जन्म-मृत्यु दाखला खिडकी पर अचानक दौरा

अमरावती -दि.04– बुधवार को मनपा स्थित जन्म-मृत्यु दाखला एकल खिडकी केंद्र पर काफी भीड रहने की जानकारी मनपा आयुक्त देवीदास पवार को प्राप्त होने पर उन्होनें तुरंत जन्म-मृत्यु दाखला केंद्र पर पहुंच कर यहां पर तैनात कर्मचारियों की संख्या जानी. जहां पाया गया कि इतनी भीड में सिर्फ एक ही कर्मचारी कार्य कर रहा है. वहीं केंद्र के पास स्थित कई दिनों से बंद पडे हिरकर्णी बॉक्स को हटाने के निर्देश भी इस समय मनपा आयुक्त ने कर्मचारियों को दिए.
बुधवार को मनपा कार्यालय स्थित जन्म-मृत्यु दाखला केंद्र पर काफी भीड का नजारा मनपा आयुक्त देवीदास पवार को नजर आया. तो उन्होनें केंद्र पर जाकर देखा तो एक ही कर्मचारी सैकडों की संख्या में कतार बध्द नागरिकों को दाखला बना कर दे रहा है. जिसके बाद मनपा आयुक्त ने अधिनस्थ अधिकारियों को खिडकी की संख्या बढाने व नागरिकों को कतार में खडे रहने में परेशानी न हो इसके लिए उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए. खिडकी समीप ही हिरकर्णी केंद्र को खोलने का प्रयास किया तो वह बंद पाया गया. पता चला कि यह हिरकर्णी केंद्र कई दिनों से बंद पडा हुआ है. तब मनपा आयुक्त ने कडे निर्देश देते हुए इसे जल्द ही शुरू करने अन्यथा इस स्थान से हटाकर किसी अन्य स्थान पर रखने के आदेश दिए. साथ ही मनपा आयुक्त ने मनपा के अन्य कार्यालयों का भी निरिक्षण किया. इस समय उपायुक्त, जन्म-मृत्यु दाखला की आत्राम सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजुद थे.

Back to top button