मनपा का बायोमायनिंग ठेका साढे 15 करोड का !
-
प्री-बीड में 6 लोग रहे प्रत्यक्ष उपस्थित
-
पांच-छह लोगों ने लिया ऑनलाईन सहभाग
अमरावती/प्रतिनिधि दि.31 – शहर के पश्चिमी छोर पर स्थित सुकली कंपोस्ट डिपो पर जमा कचरे को हटाने के लिए मनपा द्वारा बायोमायनिंग ठेके की निविदा प्रक्रिया शुरू की गई है. जिसके लिए अपसेट प्राईस 15.50 करोड रूपये तय की गई है. बुधवार 31 मार्च को प्री-बीड प्रक्रिया के तहत 6 इच्छूक ठेकेदारों ने निगमायुक्त प्रशांत रोडे से प्रत्यक्ष मुलाकात की. वहीं पांच से छह इच्छूकों ने प्री-बीड प्रक्रिया में ऑनलाईन सहभाग लिया. उल्लेखनीय है कि, इस ठेके पर इस समय समूचे शहर की नजर लगी हुई है.
हालांकि स्थानीय मनपा प्रशासन द्वारा अब तक बायोमायनिंग ठेके को लेकर अपनी भूमिका पूरी तरह से स्पष्ट नहीं की गई है. साथ ही अब तक मनपा को इस काम के लिए सरकार की ओर से कोई निधी भी प्राप्त नहीं हुई है. ऐसे में यह देखनेवाली बात होगी कि, मनपा द्वारा इस ठेके को लेकर कौनसा निर्णय लिया जाता है. बता दें कि, इससे पहले विगत वर्ष मनपा द्वारा बायोमायनिंग का ठेका चार करोड रूपयों में दिया गया था. किंतु संबंधित ठेकेदार द्वारा कुछ अनियमितताएं बरतने और कुछ कामों को बीच में ही अधूरा छोड दिये जाने की वजह से उस ठेकेदार की डेढ करोड रूपये का बिल मनपा में अटका पडा है. वहीं अब मनपा द्वारा बायोमायनिंग के काम हेतु नये सिरे से निविदा प्रक्रिया शुरू की गई है.