अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

मनपा ने चलाई प्लास्टिक जब्ती मुहिम

अमरावती/दि.24- मनपा आयुक्त व वैद्यकीय अधिकारी (स्वच्छता) के आदेशानुसार तथा सहा.आयुक्त जोेन क्र.1 के मार्गदर्शन में आज सोमवार को जोन क्रमांक 1 अंतर्गत आने वाले विद्यापीठ चौक से पंचशील चौक, तपोवन परिसर में प्लास्टिक पन्नी जब्ती व दंडात्मक मुहिम चलाई गयी.
हॉकर्स, हाथगाडी, फुटपाथ पर विक्रेताओं केपास से जांच कर डस्टबीन का इस्तेमाल करने के लिए कडे निर्देश दिए गए. जांच के दौरान 4 हॉकर्स को डस्टबीन न रहने पर 2 हजार रुपये दंड वसूल किए गए. इसी तरह एक दुकान में प्लास्टिक पन्नी पाए जाने पर 5 हजार रुपये सहित कुल 7 हजार रुपए का दंड वसूला गया. इस मुहिम में स्वास्थ निरीक्षक आर. ढिक्याव, स्वास्थ निरीक्षक विकी जेधे, गोहर, जोन क्र.1 के स्वास्थ निरीक्षक उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button