अमरावतीमुख्य समाचार

शोभा नगर में ३० वर्षीय युवक की हत्या का मामला रात को ही एक हत्यारा गिरफ्तार

दूसरे आरोपी की गाडगे नगर पुलिस को तलाश

  • शराब के नशे में तीनों दोस्तों के बीच हुआ विवाद
  • भाईगिरी कर रहा क्या कहकर जांघ पर मारे सपासप चाकू
  • अधिक खून बह जाने के कारण इलाज के दौरान मौत
  • घाायल युवक को अस्पताल पहुंचाकर दो युवक फरार हो गए

प्रतिनिधि/ दि.३१

अमरावती – कल शुक्रवार की रात गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र के शोभानगर परिसर में तीन दोस्त ने आपस में बैठक शराब पी और इस दौरान भाईगिरी कर रहा क्या कहते हुए तीनों के बीच आपसी विवाद हुआ. इस बात से गुस्से में आये दो दोस्त ने ३० वर्षीय युवक की जांघ पर सपासप चाकू से वार कर दिये. इस हमले में गंभीर रुप से घायल हुए इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई. खबर मिलते ही पुलिस ने तेजी से तहकीकात करते हुए रात २.३० बजे एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. जबकि दूसरे आरोपी की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है. पंकज गोकुल सिडाम (३०, शोभा नगर) यह दोस्तों व्दारा चाकू से किये गए हमले में मरने वाले युवक का नाम है. कावा उर्फ गोलु ठाकरे यह देर रात के समय गिरफ्तार किये गए हत्यारे का नाम है. सागर खरड यह आरोपी हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद से फरार है. पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही है. गिरफ्तार किये गए आरोपी गोलु ठाकरे के अनुसार रात के समय वह तीनों पंकज सिडाम के घर शराब पी रहे थे. रात ११.३० बजे शराब के नशे में पंकज ने उन दोनों आरोपियों के साथ विवाद किया. गालियां भी दी तब आरोपियों ने पंकज सिडाम से कहा कि तू भाईगिरी कर रहा क्या हमारे साथ. ऐसे में तीनों शराब की नशे में रहते हुए उनके बीच जोरदार विवाद हुआ. मामला अधिक बढ जाने के बाद आरोपियों ने अपने पास से चाकू निकालकर पंकज के पैर व जांघ पर सपासप वार कर दिये. इस हमले में पंकज खून से लतपथ होकर जमीन पर जा गिरा. यह देखकर आरोपी गोलु और सागर घटनास्थल से फरार हो गए. आरोपियों के भागते ही पंकज सिडाम को बेहोशी की हालत में दो युवक उठाकर जिला अस्पताल में ले गए. वहां इलाज शुरु होते ही अस्पताल में पहुंचाने वाले दोनों युवक अस्पताल से सटक लिये. बुरी तरह से घायल पंकज का इलाज कर डॉक्टरों ने उसे बचाने के लिए काफी प्रयास किया. मगर खून अधिक बह जाने के कारण कुछ देर में इलाज के दौरान पंकज सिडाम की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम घटनास्थल पहुंची. घटनास्थल का पंचनामा करने के बाद जिला अस्पताल में पहुंची पुलिस की टीम ने मृतक के रिश्तेदारों से घटना से संबंधित जानकारी हासिल की. मृतक पंकज अपराधिक गतिविधियों में लिप्त था. इसी वजह से हुए विवाद में हत्या की गई होगी, ऐसा अनुमान लगाने के बाद पुलिस ने शोभा नगर परिसर में तहकीकात को तेज गति से शुरु की.अपने गुप्तचरों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने देर रात २.३० से ३ बजे के दरम्यान आरोपी कावा उर्फ गोलू ठाकरे को गिरफ्तार कर लिया. जबकि हत्या के अपराध में उसका साथी सागर खरड फिलहाल फरार है, पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

जल्द ही दूसरा आरोपी पकडा जायेगा

तीनों आपस में दोस्त थे. शराब के नशे में भाईगिरी करने के विवाद पर दो दोस्तों ने मिलकर पंकज सिडाम के पैर की जांघ पर चाकू से सपासप वार किये. पैर की नस कटने की वजह से अधिक खून बह गया, जिसके कारण इलाज के दौरान जिला अस्पताल में पंकज की मौत हो गई. हमारी टीम ने रात को ही आरोपी गोलु ठाकरे को गिरफ्तार कर लिया है. जल्दी ही आरोपी सागर खरड भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. – मनीष ठाकरे, थानेदार गाडगे नगर

 

Back to top button