
-
मनील पवार ने रावसाहब ढोके को उतारा मौत के घाट
अमरावती प्रतिनिधि/दि.१२- शहर पुलिस आयुक्तालय अंतर्गत नांदगांव पेठ पुलिस थाने के तहत आनेवाले सावर्डी गांव में शराब पीने के बाद हुए विवाद के चलते एक दोस्त ने दूसरे दोस्त पर चाकू से सपासप वार करते हुए उसे मौत के घाट उतार दिया. यह घटना कल बुधवार 11 नवंबर की शाम 4 बजे के आसपास घटित हुई. जिसकी शिकायत देर रात 9.30 बजे नांदगांव पेठ पुलिस थाने में दर्ज की गई.
मामले को लेकर मिली जानकारी के मुताबिक सावर्डी गांव निवासी नहिंद्र नजरीलाल पवार (42) के घर पर बुधवार की शाम मनील सैलेराव पवार (20, शेंदोला बु.) तथा रावसाहब उत्तमराव ढोके (42, म्हैसपुर) साथ बैठकर शराब पी रहे थे और शराब के नशे में धूत होने के बाद दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ. इस समय मनील पवार ने रावसाहब ढोके की छाती पर अपने पास का चाकू निकालकर घोंप दिया. साथ ही बाये पैर के पिछले हिस्से की नस को चाकू से काट दिया. जिसकी वजह से रावसाहब ढोके बुरी तरह रक्तस्त्राव होने की वजह से बेहोश हो गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. इस घटना की शिकायत मिलते ही पुलिस ने तुरंत घटनास्थल का पंचनामा करते हुए मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया तथा आरोपी को हिरासत में लिया. मामले की जांच चल रही है.