-
कुर्हा थाना अंतर्गत निमला गांव की घटना
अमरावती/प्रतिनिधि दि.2 – जिले के कुर्हा पुलिस स्टेशन अंतर्गत आने वाले निमला गांव में स्थित स्मशान भूमि में 31 मई की रात 30 वर्षीय युवक अजय अशोकराव मालोदे की लाश मिली थी. अजय मालोदे को निमला गांव में रहने वाले चार लोगों ने लाठी से पीटकर गंभीर रुप से घायल किया था. वहां से जान बचाकर वह गांव की स्मशान भूमि में आकर सो गया था. जहां उसकी मौत हो गई. इस मामले में कुर्हा पुलिस ने दफा 302, 34 के तहत अपराध दर्ज कर निमला गांव में रहने वाले आनंद किन्नाके, आशिष किन्नाके, ज्ञानदीप वानखडे व एकनाथ गोफने को गिरफ्तार किया है.
जानकारी के अनुसार मृतक के भाई सचिन अशोकराव मालोदे (30) यह तिवसा के हनुमान चौक परिसर का निवासी है. जिसने इस मामले में पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की है. सचिन के अनुसार घर में उसकी मां, पिता, बडा भाई अजय यह एकसाथ रहते है. तिवसा में उनकी अनाज की दुकान है. सचिन को दो मामा है, उसके मामा आमला विश्वेश्वर में रहते है. उसका भाई अजय यह बचपन से ही उसके मामा अच्यूतराव डोंगरे के घर में रहता था और मामा को खेती के काम में हाथ बटाता था. मृतक अजय को शराब की लत लगी थी. वह 30 मई को सुबह 10 बजे के दौरान हिरोहोंडा शाईन गाडी क्रमांक एमएच 27/सीएन 1271 पर घर से निकला था. जानकारी के अनुसार अजय ने दो दिन पहले 5 ट्रॉली खाद तिवसा के भुषण यावले को बेचा था. उसके पैसे भी यावले सेे मिले थे. काफी देर तक जब अजय घर वापस नहीं आया तो उसके परिजनों ने उसकी तलाश शुरु की. उसी दिन शाम के समय आमला में रहने वाले आशिष बाभुलकर ने उन्हें फोन कर बताया कि अजय मालोदे यह नशे में है और गांव के लोगों के साथ झगडा कर रहा है. उसी समय सचिन को लगा की नशा उतरने के बाद वह घर वापस आयेगा, लेकिन दूसरे दिन 31 मई को सचिन के छोटे मामा वामनराव डोंगरे ने उसे फोन पर बताया कि उसका बडा भाई अजय मालोदे की लाश निमला गांव की स्मशान भूमि में पडी है. उसके सिर पर, पैर पर और सिने पर लाठियों के वार है. इस मामले में सचिन मालोदे की शिकायत पर पुलिस ने दफा 302, 34 के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी आनंद किन्नाके, आशिष किन्नाके, ज्ञानदीप वानखडे व एकनाथ गोफने को गिरफ्तार किया है.