* बडा भाई नशे में धुत मिला, हत्या के तरीके व वजह को लेकर संभ्रम
अमरावती / दि. 20- बडनेरा पुलिस थाना अंतर्गत अंजनगांव बारी में रहनेवाला 28 वर्षीय युवक अंकित इंगोले आज सुबह अपने ही घर के सामने लहुलुहान अवस्था में मृत पडा मिला. जिसकी नाक टुटी हुई है वही अंकित के पिता रमेश इंगोले (65) घर के आंगन में पडे हुए थे. जिनके पांव पर काफी गंभीर चोटे थी. ऐसे मेें गांववासियों ने पुलिस को सूचित करने के साथ ही रमेश इंगोले को इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया. इस समय रमेश इंगोले का बडा बेटा प्रवीण इंगोले घर के भीतर नशे ें धुत पडा हुआ था और घर की महिलाएं शाम से ही अमरावती में रहनेवाले अपने किसी रिश्तेदार के यहां गई हुई थी. ऐसे में अंकित इंगोले की हत्या किसने और क्यों की इसे लेकर काफी हद तक संभ्रम देखा जा रहा है.
वहीं मामले की जांच के दौरान पता चला कि बीती शाम घर की महिलाए राजापेठ परिसर स्थित अपने रिश्तेदार के यहां चली गई तो घर पर अकेले रह जानेवाले तीनों बाप बेटों ने जमकर शराब पी. जिसमें ंसे आज सुबह अंकित इंगोले अपने घर के सामने मृत पडा मिला. वही अंंकित के पिता रमेश इंगोले के पांव पर गंभीर चोट पायी गई. इस बारे में पूछताछ करने पर रमेश इंगोले ने बताया कि बीती रात शराब पीने के बाद उसका अपने बेटे अंकित के साथ क्रिकेट मैच को लेकर झगडा हुआ था. उसके बाद क्या हुआ यह उसये याद नहीं. वहीं सुबह तक नशे में धुत पडे रहनेवाले प्रवीण इंगोले ने अपने भाई व पिता के बीच मटन की वजह को लेकर झगडा होने की बात कही. साथ ही यह भी कहा कि झगडे के बाद क्या हुआ उसे याद नहीं है क्योंकि तब तक वह नशे में धुत हो चुका था, ऐसे में अब इस बात को लेकर संभ्रम बना हुआ है कि आखिर अंकित इंगोले की मौत कैसे हुई तथा उसे किसने और कैसे मौत के घाट उतारा बडनेरा पुलिस मामले की जांच कर रही है.