अमरावतीमुख्य समाचार

दशहरे के दिन हत्या

  • पहले नमूना परिसर से किया अपहरण, फिर दत्तवाडी में किये चाकू से सपासप वार

  • निलेश हिरुडकर को उतारा मौत के घाट

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२६– स्थानीय खोलापुरी गेट पुलिस थाना अंतर्गत दशहरेवाले दिन हत्या की वारदात घटित हुई. जिसमें निलेश हिरूडकर नामक युवक को पुराने विवाद के चलते चार लोगों ने चाकू से सपासप वार करते हुए मौत के घाट उतार दिया. इस घटना में मृतक का २५ वर्षीय साला अक्षय उज्जैनकर भी बुरी तरह से घायल हुआ है. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही हरकत में आयी खोलापुरी गेट पुलिस ने वारदात के बाद महज बारह घंटे के भीतर दत्तवाडी महाजनपुरा परिसर निवासी निशांत दिलीप इंगले नामक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उसके अन्य तीन साथीदारों की तलाश चल रही है. इस संदर्भ में अक्षय उज्जैनकर द्वारा खोलापुरी गेट थाने में दी गई शिकायत में बताया गया कि, पिछले साल दशहरे के दिन ही आरोपी निशांत इंगले ने पुराने विवाद के चलते निलेश हिरूडकर का घर जला दिया था. जिसके बाद निलेश हिरूडकर अपने परिवार के साथ अंबाविहार परिसर में किराये से रहने के लिए चला गया था. गत रोज निलेश हिरूडकर अपने साले अक्षय उज्जैनकर के साथ दशहरा पर्व रहने के चलते सोना बांटने के लिए नमुना परिसर निवासी धोटे नामक व्यक्ति के यहां आया हुआ था और यहां से निकलकर कही और जाने के लिए अपनी स्कूटी के पास जा रहा था. तभी निशांत इंगले अपने तीन साथीदारों के साथ वहां आया और उसने निलेश हिरूडकर सहित अक्षय उज्जैनकर को अपनी गाडी में डालकर अगुआ कर लिया. पश्चात इन दोनों को दत्तुवाडी महाजनपूरा परिसर स्थित निलेश हिरूडकर के घर के पास ले जाया गया और गाडी से नीचे उतारा गया. जहां पर निलेश हिरूडकर ने इन दोनों पर चाकू से सपासप वार किये. निलेश हिरूडकर पर किये गये वार काफी गहरे थे. जिसकी वजह से उसका काफी खून बह गया. पश्चात अक्षय उज्जैनकर ने खोलापुरी गेट थाने पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज करायी और पुलिस ने तुरंत ही घटनास्थल पहुंचकर निलेश हिरूडकर को इलाज के लिए इर्विन अस्पताल में भरती कराया, लेकिन इलाज के दौरान निलेश हिरूडकर की मौत हो गयी. जिसके बाद दफा ३०२, ३०७ व ३४ के तहत अपराध दर्ज करते हुए पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और अगले बारह घंटों के भीतर आरोपी निशांत इंगले को धर दबोचा, वहीं इस वारदात में शामिल तीन अन्य लोगों की बेहद सरगर्मी से तलाश की जा रही है. खोलापुरी गेट थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Related Articles

Back to top button