अमरावतीमुख्य समाचार

अमरावती जेल से फरार कैदी को मूर्तिजापुर पुलिस ने पकडा

फ्रेजरपुरा पुलिस के किया गया हवाले

अमरावती/दि.११ – अमरावती जेल में आजीवन कारावास की सजा भुगत रहे फरार कैदी को मुर्तिजापुर ग्रामीण पुलिस ने आज हिरासत में लेकर उसे फ्रेजरपुरा पुलिस के हवाले कर दिया.
मिली जानकारी के अनुसार मुर्तिजापुर ग्रामीण पुलिस थाना अंतर्गत आनेवाले सांगवामेला निवासी संतोष श्रीराम सोलंके यह बीते ३० जून २०१४ से अमरावती जेल में आजीवन कारावास की सजा भुगत रहा था. वह बीते ३१ अगस्त को जेल से भाग गया था. जेल रक्षक नारायण चवरे ने इस संबंध में फ्रेजरपुरा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करायी थीं. जेल से भागा कैदी सांगवामेल में होने की जानकारी मुर्तिजापुर ग्रामीण पुलिस को मिली थीं. इसके बाद मुर्तिजापुर ग्रामीण पुलिस ने जाल बिछाकर फरार कैदी को हिरासत में लिया. यह कार्रवाई थानेदार गोविंद पांडव के मार्गदर्शन में पुलिस कर्मी सुभाष उघडे, संजय शिंगणे, संजय खंडारे, गजानन सयाम, नितीन भगत, नीलेश दहीकर ने की. आरोपी को फ्रेजरपुरा पुलिस के हवाले किया गया.

Back to top button