नाशिक दि. 23– मराठा आरंक्षण आंदोलक मनोज जरांगे पाटिल का राजनीतिक चेहरा आखिर उजागर हो रहा है. उन्होंने यहां की सभा में दावा किया कि आपूर्ति मंत्री छगन भुजबल शीघ्र भारतीय जनता पार्टी में प्रवेश लेंगे. उधर शिवसेना उबाठा के प्रवक्ता संजय राउत ने भी कहा कि जरांगे के वक्तव्य में तथ्य है. मराठा आरक्षण के लिए दो बार भूख हडताल कर सरकार की चूले हिला देने वाले जरांगे पाटिल गत 16 नवंबर से प्रदेश व्यापी दौरे पर निकले हैं. वे यहां भुजबल के गढ कहे जाते क्षेत्र मेंं पहुंचे. उन पर नाना प्रकार के आरोप लगाए.
* अजीत दादा रोके अन्यथा
ओबीसी नेता छगन भुजबल पर आरोप प्रत्यारोप करने के साथ जरांगे पाटिल ने राकांपा नेता और डीसीएम अजीत पवार से भुजबल को रोकने कहा. अन्यथा अलग विचार करने की चेतावनी दे डाली. बैनर फाडने वाले, जातिय व्देष फैलाने वाले पर कार्रवाई नहीं हो रही है. जरांगे ने कहा कि दोनों डीसीएम ओबीसी को मदद कर रहे हैं.