* पत्रवार्ता में दी गई आयोजन की जानकारी
अमरावती/दि.24 – आगामी रविवार 26 मार्च को शाम 6.30 से 8 बजे तक स्थानीय विभागीय क्रीडा संकुल स्थित जिला स्टेडियम पर प.पू. श्रीमाताजी निर्मलादेवी प्रणित सहजयोग ध्यान केंद्र द्बारा म्यूझिक ऑफ जॉय यानि संगीत से ध्यान का आनंद कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इस आशय की जानकारी यहां बुलाई गई पत्रवार्ता में दी गई.
जिला मराठी पत्रकार संघ के वॉलकट कम्पाउंड परिसर स्थित मराठी पत्रकार भवन में बुलाई गई पत्रवार्ता में सहजयोग ध्यान केंद्र के जिला समन्वयक सुशिल भटकर ने बताया कि, इस आयोजन में ऑस्ट्रेलिया सहित अन्य 8 देशों के सहजयोगी संगीत कलाकार शामिल होंगे और भारतीय संस्कृति, संगीत व ध्यान का महत्व दर्शाने वाले म्यूझिक ऑफ जॉय कार्यक्रम की प्रस्तूति देंगे. इस कुंडलिनी जागृति व आत्मसाक्षात्कार के आनंद पर्व का हर किसी ने लाभ उठाना चाहिए. क्योंकि सहजयोग ध्यान करने से तनावमुक्त व निरोगी जीवन जीने में सफलता मिलती है. साथ ही विद्यार्थियों के व्यक्तित्व व बौद्धिक क्षमता का विकास होता है. इसके अलावा कृषि सहित अन्य व्यवसायों में अनेक लाभ होने के साथ ही संतुलित व आनंदी जीवन की प्राप्ति होती है. विशेष उल्लेखनीय यह है कि, सहजयोग सभी जाति व धर्म सहित विज्ञान पर आधारित है. जिसे दुनिया के तमाम बडे वैज्ञानिकों, स्वास्थ्य चिकित्सकों व धर्मगुरुओं द्बारा भी मान्यता प्रदान की गई है. अत: अधिक से अधिक नागरिकों ने इस सहजयोग कार्यक्रम का लाभ लेना चाहिए.