मुस्लीम लीग ने किया सांसद नवनीत राणा का घेराव
अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्र के विकास हेतु दो करोड की निधी देने की मांग
अमरावती प्रतिनिधि/दि.१८ – शहर की अविकसित तथा गलीच्छ बस्तियोें सहित अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्रों में सुधार व विकास हेतु मिलनेवाली निधी में से 2 करोड रूपयों की निधी अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्रों में विकास कार्यों हेतु दिये जाने की मांग को लेकर इंडियन यूनियन मुस्लीम लीग द्वारा अमरावती जिले की सांसद नवनीत राणा का उनका शंकर नगर परिसर स्थित निवास स्थान पर घेराव किया गया. साथ ही उन्हेें अपनी मांगोें का ज्ञापन भी सौंपा गया.
इस समय सांसद नवनीत राणा को सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया कि, अमरावती शहर के अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्रों में विगत पंद्रह वर्षों से कोई विकास कार्य नहीं हुए है और यहां पर मुलभुत सुविधाओें का पूरी तरह से अभाव है. ऐसे में जिले की सांसद होने के नाते उन्हें अविकसित रिहायशी क्षेत्रों का विकास करने हेतु जो पांच करोड रूपयोें की निधी मिलती है, उसमें से 2 करोड रूपयों की निधी का प्रावधान अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्रों के विकास हेतु किया जाये. क्योेंकि संविधान की धारा 14 के अनुसार अल्पसंख्यक समाज की मुलभुत सुविधाएं प्राप्त करने का मौलिक अधिकार रखता है.
इस समय सांसद नवनीत राणा सहित उनके पति व विधायक रवि राणा ने इंडियन यूनियन मुस्लीम लीग के पदाधिकारियों के साथ चर्चा करते हुए उन्हेें आश्वस्त किया कि, शहर के मुस्लीम बहुल क्षेत्रों के विकास की ओर पूरा ध्यान दिया जायेगा. इस अवसर पर लीग के प्रदेश अध्यक्ष अफसर अली, प्रदेश सचिव डॉ. अब्दुल रहीम भारती, जमीअत उलमा हिंद के हाफिज नाजिम अंसारी साहब, मुस्लिम यूथ लीग के प्रदेश अध्यक्ष इमरान अशरफी, शहर अध्यक्ष अब्दुल रहमान, शहर अध्यक्ष नदीम अहमद, महासचिव इकबाल साहिल, कार्यकारी अध्यक्ष मिर्जा नसीम बेग, महासचिव इरशाद पठान, सचिव नवेद मास्टर साहेब, हम भारत के लोग संगठन अध्यक्ष इसरार आलम, ग्रीन इंडिया ग्रुप अध्यक्ष डॉ. असलम भारती, प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद हारुन, शहर अध्यक्ष हाफिज जुबेर, यूथ लीग प्रदेश सचिव मौलवी रहमत, हाफिज सईद, मिर्जा राजिक, इरफान खान, अब्दुल सलीम ऑटोवाले, अब्दुल रशीद तारखेडा, मजीद भाई लड्डूवाले, मोहम्मद साजिद, शफीक शाह, मौलवी इलियास, इकबाल अयूब, अब्दुल सत्तार रारानी, इलियास पठान, मुख्तार भाई, हबीब भाई, रज्जाक पठान, अकरम खान, इमरान खान, अशफाक शाह, अफसर खान, अनवर पेंटर, सलीम खान, मुबिन शाह, सलीम खान, हयात नगर, नईम खान, असरार शेख, अफसर खां, जाकिर मुहम्मद, हारून शेख, समीर शाह, इक़बाल युसुफ, इरफान पेंटर, सोहेल खान, अरबाज भाई, अफसर पटेल, नवेद पटेल, परवेज खान, वसीमभाई, मोहसिन ए टू जेड, फरहान शेख, मौलवी अरशद, शकील उर्फ बबलू, साजिदभाई, मुख्तार भाई, हबीब भाई, रज्जाक पठान, अकरम खान, इमरान खान, अशफाक शाह, अफसर खान, अनवर पेंटर, सलीम खान, मुबीन शाह, सलीम खान, नईम खान, असरार शेख, अफसर खां, ज़ाकिर मुहम्मद, हारूण शेख, समीर शाह, इक़बाल युसुफ, इरफान पेंटर, सोहेल खान, अरबाज भाई, सोहेल शेख, अमजद खान, हुसैन खान, ज़ाकिर शाह, अब्दुल रफीक, मोहम्मद राहिल, फिरोज खान, अब्दुल नजीब शेख, इमरान मोहम्मद, शाकिर समीर खान, राजा पठान कुरेशी, सलीम शहजाद, नाजिमभाई एवं इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के पदाधिकारियों सहित लालखड़ी, बिस्मिल्लाह नगर, इमाम नगर, राजा नगर, हुसैन नगर, हाजरा नगर, एहतेशाम नगर, अकबरनगर, सुफियान नगर, अरफात कॉलोनी, हैदरपुरा, रहमत नगर, अलीम नगर, पठानपुरा, सौदागरपुरा परिसर के अनेकों लोग