मुस्लिम लीग ने युपीए को दिलाई शपथनामे की याद
मुस्लिमों को 5 प्रतिशत आरक्षण देने की उठायी मांग

-
सच्चर समिती की सिफारिशों को लागू करने कहा
अमरावती/प्रतिनिधि दि.30 – इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (महाराष्ट्र) द्वारा युपीए नेताओं के नाम जारी पत्र जिलाधीश को सौंपते हुए मुस्लिमों को 5 प्रतिशत आरक्षण दिये जाने और न्या. सच्चर कमेटी की सिफारिशों पर पूर्ण अमल किये जाने की मांग की गई.
कांग्रेस अध्यक्ष व सांसद सोनिया गांधी, कांग्रेस उपाध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी, राष्ट्रवादी कांग्रेस अध्यक्ष व सांसद शरद पवार, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष व विधायक नाना पटोले तथा राकांपा प्रदेशाध्यक्ष व मंत्री जयंत पाटील सहित राज्य के मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे के नाम जारी किये गये इस ज्ञापन में कांग्रेस-राकांपा गठबंधनवाले युपीए की ओर से वर्ष 2019 के चुनाव के समय जारी किये गये शपथनामे की याद दिलाते हुए कहा गया कि, इससे पहले वर्ष 2014 में कांग्रेस-राकांपा की सरकार द्वारा अल्पसंख्यकों को सरकारी व अर्धसरकारी नौकरियों में 5 प्रतिशत आरक्षण दिये जाने की बात कही गई थी. किंतु इस पर अब तक कोई अमल नहीं हुआ. इसके साथ ही अल्पसंख्यकों की शैक्षणिक व सामाजिक स्थिति का अध्ययन करने हेतु गठित न्या. सच्चर आयोग की सिफारिशों पर भी अब तक कोई अमल नहीं किया गया है. इन सभी बातों पर जल्द से जल्द अमल किया जाना चाहिए.
ज्ञापन सौंपते समय संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सैय्यद अफसर अली, महासचिव अल्ताफ अहमद, युवा ईकाई के प्रदेशाध्यक्ष इमरान अशरफी शहराध्यक्ष अब्दुल रहमान सहित रशिद खान, नसीम बेग मिर्जा, मो. हनीफ, हाफीज जुबेर, इकबाल साहिल व नवेद सर आदि उपस्थित थे.