मेरे पिता और भाई कांग्रेस में, क्या मैं केस से हट जाउं?
जस्टीस भूषण गवई का सुप्रीम कोर्ट में स्पष्ट रुख

* राहुल गांधी से जुडी याचिका की सुनवाई
* दोनों पक्षों के वकीलों ने कहा – नहीं
नई दिल्ली./दि.21 – सुप्रीम कोर्ट में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से जुडी याचिका पर सुनवाई कर रहे न्यायमूर्ति भूषण गवई ने कांग्रेस के साथ अपने पारिवारिक रिश्ते रहने का हवाला देते हुए खुद को इस केस से अलग करने की पेशकश कर दी. जस्टीस भूषण गवई ने कहा कि, उनके पिता दिवंगत रासू गवई यद्यपि कांग्रेस के सदस्य नहीं थे, लेकिन लंबे समय तक कांग्रेस से जुडे हुए रहे. साथ ही उनके भाई डॉ. राजेंद्र गवई भी राजनीति में है और कांग्रेसी विचारधारा के साथ जुडे हुए है. ऐसे मेें इस याचिका के साथ जुडे दोनों पक्षों द्बारा यह फैसला लिया गया कि, वे उन्हें इस याचिका पर सुनवाई में शामिल रखना चाहते है अथवा नहीं. इसके बाद दोनों ही पक्षों में जस्टीस भूषण गवई के इस याचिका पर होने वाली सुनवाई में मौजूद होने को लेकर अपनी कोई आपत्ति नहीं रहने की बात कहीं. जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट की बेंच द्बारा नोटीस भेजने की कार्रवाई की गई. बता दें कि, इस याचिका पर जस्टीस भूषण गवई व जस्टीस प्रशांतकुमार मिश्रा की दो सदस्यीय पीठ द्बारा सुनवाई की जा रही है.