देश दुनियामुख्य समाचार

उस पत्र पर पहला दस्तखत मेरा-पवार

दिल्ली./दि.6- केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग होने के मुद्दे पर विपक्ष के 9 नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संयुक्त पत्र लिखा है. राकांपा के सर्वेसर्वा शरद पवार ने दावा किया कि, इस पत्र पर पहला हस्ताक्षर उनका है. पवार ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर भी कार्रवाई का संदर्भ दिया. उन्होंने इच्छा व्यक्त की कि प्रधानमंत्री हमारी शिकायत पर गंभीरता से लेंगे. पवार ने कहा कि केजरीवाल सरकार में जिस व्यक्ति ने शिक्षा क्षेत्र में शानदार काम किया और अनेक ने उसकी प्रशंसा की, उसे गिरफ्तार किया जा रहा है. इस पत्र पर बीआरएस प्रमुख चंद्रशेखरराव, तृणमूल कांगे्रस की ममता बनर्जी, जेकेएनसी के फारुख अब्दुल्ला, शिवसेना उबाठा के उद्धव ठाकरे, राकांपा के शरद पवार, आप के अरविंद केजरीवाल, पंजाब के सीएम भगवंत मान, सपा के अखिलेश यादव, बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के हस्ताक्षर है.

Back to top button