अमरावतीमुख्य समाचार

माझी वसुंधरा अभियान अंतर्गत ली हरित शपथ

  • प्रत्येक माध्यमिक स्कूल में विज्ञान प्रयोगशाला तैयार करें

  • शिक्षा सभापति आशीषकुमार गावंडे के आदेश

अमरावती/दि.८ – मनपा शिक्षा समिति पर सभापति के रूप में नियुक्ति होने के बाद से आशीषकुमार गावंडे लगातार अपने कार्यशैली से शिक्षा विभाग को लेकर नया विजन शहर को बनाकर दे रहे है.
प्रत्येक स्कूल में पढनेवाले छात्रों का सर्वांगीण विकास होने की दृष्टि से भौति सुविधा व खेल सामग्री के अलावा मनपा स्कूलों की पटसंख्या बढाने का संकल्प लिया गया है. हाल ही मेंं उन्होंने प्रभाग नंबर २० सूतगिरणी में चलाए जा रहे मनपा प्राथमिक व माध्यमिक स्कूल जेवड नगर का मुआयना किया. इस समय पार्षद सुमती ढोके भी उनके साथ ही. इस दौरान आशीषकुमार गावंडे ने शिक्षक गोपाल कांबले का शाल, श्रीफल व पुष्पगुच्छ देकर सत्कार किया. इतना ही नहीं तो शिक्षा समिति सभापति गावंडे ने शिक्षाधिकारी डॉ. अब्दुल राजीक को सभी माध्यमिक स्कूलों में विज्ञान प्रयोगशाला लैब तैयार करने के निर्देश दिए. इसके बाद शिक्षण समिती सभापती आशिषकुमार गावंडे, शिक्षाधिकारी डॉ.अब्दुल राजीक, पूर्व विधी समिती सभापती सुमती ढोके सभी छात्र और शिक्षकों ने माझी वसुंधरा अभियान अंतर्गत हरित शपथ ग्रहण की. इस समय वंदना सावजी, शिरीष फसाटे, किरण नालींदे, वैशाली बुटे, माधुरी वरटे, चंचल दातीर, सौ. पुष्पा कोरडे, सिमा शिरभाते, कामिनी निंबोरकर, शिला डांगे, चापके मॅडम, .उल्का खेडकर, हर्षा दिवे, प्रभा गोदे, यावलकर मॅडम, सौ. कल्याणी करुले, भुषण वाघ, स्वास्थ निरीक्षक विनोद टांक, विवेक देशमुख, इम्रान सर व अन्य मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button