मुख्य समाचार

समाधानकारक रहा मेरा एक वर्ष का कार्यकाल

कुलगुरू डॉ. दिलीप मालखेडे का पत्रवात

अमरावती-/दि.16 संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ के आठवें कुलगुरू के रूप में मैंने विगत वर्ष 16 सितंबर को अपना पदभार स्वीकार किया था और आज मैंने अपना एक साल का कार्यकाल बडी सफलता के साथ पूर्ण किया है. इस एक वर्ष के दौरान मैंने विद्यापीठ की शैक्षणिक गुणवत्ता के स्तर को उंचा उठाने के लिए सातत्यपूर्ण प्रयास किया और विद्यार्थियों में कौशल्य वृध्दि करनेवाले पाठ्यक्रमों को जारी शैक्षणिक सत्र से लागू किया. इसके साथ ही विद्यापीठ के सभी प्राधिकरणोें के सदस्यों, शैक्षणिक व प्रशासकीय विभाग प्रमुखों, अधिकारियों, शिक्षकों, कर्मचारियों तथा विद्यापीठ से संलग्नित महाविद्यालयों के प्राचार्यों, शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं सहित शिक्षा क्षेत्र से संबंधित सभी घटकों से मिले सहयोग के चलते मेरा कार्यकाल काफी समाधानकारक भी रहा. इस आशय का प्रतिपादन कुलगुरू डॉ. दिलीप मालखेडे द्वारा आज अपने कार्यालय में बुलाई गई पत्रवार्ता में किया गया.
अपने कार्यकाल की वर्षपूर्ति पर बुलाई गई इस पत्रवार्ता में विगत एक वर्ष के दौरान अपने द्वारा किये गये कार्यों की जानकारी देने के साथ ही कुलगुरू डॉ. मालखेडे ने इस दौरान विद्यापीठ द्वारा हासिल की गई उपलब्धियों की भी विस्तार के साथ जानकारी देते हुए बताया कि, इस दौरान विद्यापीठ के उर्जा संवर्धन, सामाजिक कार्य व पर्यावरण संवर्धन जैसे विभिन्न क्षेत्रों में बेहद प्रतिष्ठित पुरस्कार प्राप्त हुए है. साथ ही इस दौरान विद्यापीठ के कई संशोधकों ने अपने शोध व आविष्कारों के लिए पेटेंट भी हासिल किये है. इसके अलावा विद्यापीठ की टीमों ने विभिन्न स्तरों पर हुई क्रीडा स्पर्धाओं में शानदार प्रदर्शन करते हुए पदक व पुरस्कार भी प्राप्त किये. वहीं रासेयो पथक द्वारा राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर उल्लेखनीय कार्य करते हुए कई उपलब्धियां व पुरस्कार हासिल किये गये. इसके साथ ही विद्यापीठ द्वारा अपने सभी पाठ्यक्रमों की परीक्षाओं का सफलतापूर्वक संचालन करते हुए महज 27 दिनों के भीतर परीक्षा परिणाम घोषित किया गया. साथ ही इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों से वास्ता रखनेवाले गणमान्यों को विद्यापीठ में आमंत्रित करते हुए विद्यार्थियों के लिए चर्चासत्र, कार्यशाला व परिसंवाद आदि का आयोजन किया गया, ताकि विद्यापीठ की शैक्षणिक गुणवत्ता के स्तर को उंचा उठाया जा सके.
इस पत्रवार्ता में कुलगुरू डॉ. दिलीप मालखेडे के साथ प्र-कुलगुरू डॉ. विजयकुमार चौबे भी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button