मुंबई दि.8 – ठाकरे गुट के नेता व राज्यसभा सांसद संजय राउत ने विगत दिनों अपने बयान में विधान मंडल को चोर मंडल बताया था. जिसे लेकर विधान मंडल के बजट सत्र दौरान काफी हंगामा मचा था. साथ ही भाजपा व शिंदे गुट वाली शिवसेना के नेताओं ने आक्रमक भूमिका अपनाई थी. जिसके बाद सांसद संजय राउत को विशेषाधिकार हनन की नोटीस भेजी गई. जिस पर जवाब देते हुए सांसद संजय राउत ने कहा कि, उनके द्बारा दिए गए बयान का गलत अर्थ निकाला गया है. उन्होंने विधान मंडल के सभी सदस्यों के लिए नहीं, बल्कि एक विशिष्ट गुट के लिए उक्त बयान दिया था. साथ ही वे विधान मंडल की भावनाओं को आहत नहीं करना चाहते थे.
उल्लेखनीय है कि, इससे पहले सांसद संजय राउत ने तय समय के भीतर इस नोटीस पर जवाब नहीं दिया था. जिसके चलते अब इस विषय को केंद्र सरकार के पास भेजे जाने की संभावना जताई जा रही थी. साथ ही सांसद संजय राउत को स्मरणपत्र दिए जाने पर भी चर्चा चल रही थी. इन्हीं तमाम बातों के बीच अब सांसद संजय राउत ने विशेषाधिकारी हनन को लेकर दी गई नोटीस पर अपना जवाब दे दिया है.