अमरावतीमुख्य समाचार

मेरी पत्नी व परिवार ही मेरी सबसे बडी ताकत

हरीना फाउंडेशन के अध्यक्ष मनोज राठी का कथन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.11 – नेत्रदान के क्षेत्र में विगत 11 वर्षों से कार्यरत हरीना फाउंडेशन के अध्यक्ष मनोज राठी के मुताबिक नेत्रदान के क्षेत्र में कार्य करते समय अक्सर ही रात-बेरात घर से बाहर निकलना पडता है और दिवंगत व्यक्ति के मरणोपरांत नेत्रदान की प्रक्रिया पूर्ण करवानी पडती है. विगत 11 वर्षों से वे खुद अनेकों बार वक्त-बेवक्त और रात-बेरात इस कार्य हेतु अपने घर से बाहर निकलते रहे है. किंतु उनकी धर्मपत्नी सीमा राठी ने उन्हें कभी भी इसे लेकर कुछ नहीं कहा, बल्कि वे हमेशा सहयोगी की भूमिका में रहीं. जिसकी वजह से वे इस क्षेत्र में आज तक थोडा-बहुत कुछ काम करने में सफल रहे है.
अपने परिवार को अपनी सबसे बडी ताकत बताने के साथ ही हरिना फाउंडेशन के अध्यक्ष मनोज राठी ने नेत्रदान अभियान तथा विश्व नेत्रदान दिवस पर अमरावतीवासियों की ओर से मिले सहयोग व प्रतिसाद हेतु आभार भी ज्ञापित किया है.

Related Articles

Back to top button