अमरावतीमुख्य समाचार
इंद्रशेष बाबा दरबार में नागपंचमी उत्सव स्थगित
कोविड संक्रमण व प्रशासनिक निर्देशों के चलते लिया गया निर्णय

अमरावती/प्रतिनिधि दि.10 – स्थानीय वडाली कैम्प परिसर स्थित श्री इंद्रशेष बाबा दरबार संस्थान द्वारा प्रतिवर्ष नागपंचमी के पर्व पर बडी धूमधाम के साथ नागपंचमी उत्सव का आयोजन किया जाता है. किंतु इस वर्ष कोविड संक्रमण के खतरे एवं प्रशासन की ओर से जारी दिशानिर्देशों के मद्देनजर 13 अगस्त को नागपंचमी पर्व पर कोई उत्सव आयोजीत नहीं किया जायेगा.
उक्ताशय की जानकारी देते हुए श्री इंद्रशेष बाबा संस्थान के विश्वस्त मंडल द्वारा सभी भाविक श्रध्दालुओं से आवाहन किया गया है कि, वे इस वर्ष अपने-अपने घरों पर रहकर ही नागदेवता का पूजन करे.