मुख्य समाचारविदर्भ

नागपुर सहायक कामगार आयुक्त को ६० हजार की रिश्वत लेते पकडा

सीबीआई टीम की कार्रवाई

नागपुर/दि.३० – यहां के सहायक कामगार आयुक्त सचिन शेलार को सीबीआई की टीम ने ६० हजार रुपयों की रिश्वत लेते दबोचा. इस कार्रवाई से कामगार आयुक्त कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारियों में सनसनी मच गई.
बता दें कि शेलार केंद्रीय कामगार व रोजगार मंत्रालय अंतर्गत आनेवाले कामगार आयुक्त कार्यालय में सहायक कामगार आयुक्त है. शहर के सेमिनरी हिल्स के सीजीओ कॉम्प्लेक्स के पहले मंजिल पर यह कार्यालय है. इसी इमारत के तीसरे मंजिल पर सीबीआई का कार्यालय है. शिकायतकर्ता एक उद्योजक को सहायक कामगार आयुक्त ने फर्म में कामगार नियमों में अनियमितता होने के साथ ही कार्रवाई करने की चेतावनी दी थी और कार्रवाई से बचने के लिए ६० हजार रुपयों की रिश्वत मांगी थीं. जिसके बाद उद्योजक ने १८ दिसंबर को सीबीआई अधीक्षक निर्मला देवी से मुलाकात कर शिकायत दर्ज करायी. मामले की जांच करने के बाद शेलार को पकडने के लिए जाल बिछाया गया. जिसके बाद शेलार को उसके ही कार्यालय में ६० हजार की रिश्वत लेते पकडा गया.

Related Articles

Back to top button