मुख्य समाचारविदर्भ

स्वाईन फ्ल्यू से नागपुर जेल के कैदी की मौत

नागपुर/दि.26- स्थानीय मध्यवर्ती कारागार में सजा भुगतने हेतु रखे गये पांडू नरोटी नामक 34 वर्षीय कैदी की स्वाईन फ्ल्यू के संक्रमण की वजह से मौत हो गई. खांसी-बुखार और सांस फुलने जैसे लक्षण दिखाई देने के चलते इस कैदी को 20 अगस्त की दोपहर इलाज के लिए अस्पताल में भरती कराया गया. जहां पर 21 अगस्त को उसकी स्वाईन फ्ल्यू टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटीव आयी. वहीं गुरूवार 25 अगस्त को इस कैदी की इलाज के दौरान मौत हो गयी.

Back to top button