अमरावतीमुख्य समाचार

नागपुर-मुंबई बुलेट ट्रेेन महत्वाकांक्षी प्रकल्प के सर्वे की होगी शुरूआत

समृद्धी महामार्ग का ७० फीसदी का हुआ पूरा

अमरावती/दि.२० – नागपुर-मुंबई समृद्धी महामार्ग से सटे अब नागपुर-मुंबई बुलेट ट्रेन का मत्वाकांक्षी प्रकल्प तैयार करने के लिए सर्वेक्षण की शुरूआत होनेवाली है. हाल ही में एक टीम ने क्षेत्र का जायजा लिया ेहै. बता दें कि समृद्धी महामार्ग का कामकाज ७० फीसदी पूरा हो चुका है. यह महामार्ग आगामी १ मई तक आवागमन के लिए शुरू करने हेतू तेज गति से काम किया जा रहा है. वहीं इस महामार्ग से सटे नागपुर से मुंबई के दरम्यिान बुलेट ट्रेन चलाने के लिए रास्ता विकास महामंडल के अधिनस्थ आनेवाले रास्ते का सर्वेक्षण किया जाएगा. इसके लिऐ १५ दिनों पहलेे एक टीम ने जगह का मुआयना भी किया.

चार घंटे में पहुंचा जा सकेगा मुंबई

७४१ किमी लंबाई के समृद्धी महामार्ग से सटे क्षेत्र से बुलेट ट्रेन चलाने के प्रस्ताव को केंद्र सरकार ने अनुमति दी तो नागपुर-मुंबई की दूरी केवल चार घंटे में पूरी की जा सकेगी.
वहीं नागपुर, वर्धा, पुलगाव, कारंजा लाड, मालेगाव, मेहकर, जालना औरंगाबाद, शिर्डी, नाशिक, इगतपुरी, शहापुर, मुंबई यह बुलेट ट्रेन का मार्ग रह सकता है.

Related Articles

Back to top button