नागपुर /दि.1– मनपा के विविध झोन कार्यालय से जमा की गई रकम को संबंधित बैंक खाते में जमा करने की बजाय कैश कलेक्शन कंपनी के कर्मचारी ने 19 लाख रुपयों सहित अधिक की रकम का अपहार किया. यह बात ध्यान में आते ही रोहित बेनिराम बोकडे (29, बेसारोड) के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज किया गया.
जानकारी के मुताबिक त्रिमूर्ति नगर स्थित राइटर्स बिजनेस सर्विसेस प्रा. लि. कंपनी के कार्यालय द्वारा विविध संस्थाओं की ओर से रकम जमा करते हुए उक्त रकम को संबंधितों के बैंक खाते में डिपॉझिट करने का काम किया जाता है. साथ ही यह कंपनी विविध राष्ट्रीयकृत बैंकों व निजी बैंकों की एटीएम मशीन में पैसे डालने का भी काम करती है. ऐसे में नगद रकम को एक स्थान से दूसरे स्थान पर लाने-ले जाने हेतु कंपनी की वैन और कर्मचारी होते है. इसी कंपनी में रोहित बोकडे एटीएम सीआईटी ऑपरेटर के तौर पर कार्यरत है. जिसने विगत 16 नवंबर को मनपा के अलग-अलग झोन कार्यालय से 19 लाख 6 हजार 821 रुपयों की रकम संकलित की थी. इस रकम को बैंक ऑफ महाराष्ट्र की सदर शाखा में रहने वाले नागपुर मनपा के खाते में जमा कराना था. लेकिन रोहित बोकडे ने यह रकम उक्त खाते में जमा कराई ही नहीं. यह बात ध्यान में आते ही कंपनी के शाखा प्रमुख शेखर धनद्रव्ये ने प्रताप नगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई.