अमरावतीमुख्य समाचार

सप्ताह में ३ दिन नागपुर-पुणे विशेष ट्रेन

  •  रेलयात्रियों की अतिरिक्त भीड घटाने रेल विभाग ने लिया निर्णय

  •  तीनों रेलगाडियों का बडनेरा में रहेगा स्टॉपेज

अमरावती/प्रतिनिधि दि.6 – रेल यात्रियोें की अतिरिक्त भीड को कम करने हेतु रेल्वे प्रशासन ने नागपुर से पुणे के बीच तीन विशेष रेलगाडियां चलाने का निर्णय लिया है. इस निर्णयानुसार गाडी संख्या 02036 नागपुर-पुणे त्रि-साप्ताहिक सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन 6 फरवरी से अगले आदेश तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार व शनिवार को शाम 6 बजे नागपुर स्टेशन से रवाना होगी और दुसरे दिन सुबह 9.05 बजे पुणे स्टेशन पहुंचेगी. वहीं गाडी संख्या 02035 पुणे-नागपुर त्रि-साप्ताहिक सुपर फास्ट विशेष रेलगाडी 7 फरवरी से अगले आदेश तक प्रत्येक मंगलवार, गुरूवार व रविवार को शाम 5.40 बजे पुणे स्टेशन से रवाना होगी और दूसरे दिन सुबह 9.10 बजे नागपुर स्टेशन पहुंचेगी.
इन दोनोें विशेष रेलगाडियोें को अजनी, वर्धा, पुलगांव, धामणगांव, बडनेरा, अकोला, शेगांव, मलकापुर, भुसावल, जलगांव, चालीसगांव, मनमाड, कोपरगांव, बेलापुर, अहमदनगर व दौंड रेल्वे स्टेशन पर स्टॉपेज दिया गया है. इस विशेष ट्रेन में 1 सेकंड एसी, 6 थर्ड एसी, 11 स्लिपर तथा 4 सेकंड क्लास सिटींग कोच रहेंगे. इन दोनोें रेलगाडियों का आरक्षण 5 फरवरी से शुरू हो चुका है.

Related Articles

Back to top button