मुख्य समाचारविदर्भ

नागपुर के उद्योग पुरुष हरगोविंद बजाज का निधन

उद्योग व व्यापार जगत में शोक की लहर

नागपुर /दि.14- बजाज ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के संस्थापक तथा नागपुर सहित विदर्भ क्षेत्र की उद्योग पुरुष कहे जाते हरगोविंद गंगाबिसन बजाज का बीती रात 96 वर्ष की आयु में निधन हो गया. वे अपने पश्चात पत्नी गायत्रीदेवी तथा दो बेटे रोहित व सुनिल बजाज सहित भरा पूरा परिवार छोड गए है. उनकी अंतिम यात्रा आज शनिवार 14 अक्तूबर को सुबह 10 बजे रामदास पेठ परिसर के 55-फार्मलैंड स्थित उनके निवास साकेत से निकाली गई और उनके पार्थिव पर मोक्षधाम घाट पर अंतिम संस्कार किए गए. इस अवसर पर विदर्भ क्षेत्र के उद्योग व व्यवसाय जगत से वास्ता रखने वाले कई गणमान्य उपस्थित थे. जिन्होंने हरगोविंद बजाज के निधन को विदर्भ के औद्योगिक व व्यावसायिक क्षेत्र के लिए अपरिमित हानि बताया.

Back to top button