वर्धा/दि.3- देवली में भ्रष्टाचार प्रतिबंधक विभाग ने राजस्व दिवस पर ही किसान से 3 हजार की घूस लेते नायब तहसीलदार किशोर शेंडे को पकड़ा. देवली स्थित तहसील कार्यालय में एसीबी ने सफल ट्रैप किया. फिर आरोपी शेंडे को पुलिस वाहन में वर्धा लाया और यहां कार्ला चौक के पास वैष्णवी कॉम्प्लेक्स स्थित निवास की तलाशी ली गई. कार्रवाई से तहसील में खलबली मची थी.
जानकारी के अनुसार मास्टर कॉलोनी निवासी शिकायतकर्ता किसान को आपसी बंटवारे का पंजीयन करवाना था. इसके लिए बंटवारा पत्र तैयार करने तहसील कार्यालय में उनसे बार-बार चक्कर कराये गए. एनटी किशोर शेंडे ने बंटवारा पत्र के लिए 10 हजार रुपए की मांग की. समझौते के बाद 8 हजार रुपए में बात पक्की हुई. 3 हजार रुपए पहले और 5 हजार रुपए बाद में देने की बात भी तय हुई. 1 अगस्त को शेंडे ने शिकायतकर्ता को तहसील कार्यालय बुलाया. उसके 3 हजार की रकम स्वीकारते ही एसीबी ने दबोच लिया. इस टीम में अधीक्षक राहुल मानकीकर, उपअधीक्षक अभय आष्टीकर के मार्गदर्शन में निरीक्षक संजय मुपडे, संतोष बावनकुले, संतोष वाल्दे, प्रीतम इंगले, नीलेश महाजन, प्रशांत मानमोडे शामिल हैं.