नाम फलक की दीवार ढही : मलबे में दबकर बालक की मौत
पिता की नजरों के सामने बेटे पर काल ने मारा झपट्टा
* यवतमाल की दिल दहला देने वाली घटना
यवतमाल /दि.27- स्कूल जाने के लिए ऑटो की राह देखते समय घर के पास खुले मैदान में एक 7 वर्षीय बालक खेल रहा था. पिता अखबार पढने में मस्त थे. इस दौरान लुकाछीपी खेलते समय नाम फलक की एक दीवार अचानक ढह गई. उस दीवार के मलबे में दबकर 7 वर्षीय बालक विहान की मौके पर मौत हो गई. देखते ही देखते पिता की आंखों के सामने काल ने बेटे पर झपट्टा मारा. यह दिल दहला देने वाली घटना यवतमाल के महानंदा नगर में घटी.
विहान अमोलराव श्रीवास (7, महानंदा नगर, यवतमाल) यह नाम फलक की दीवार के मलबे में दबकर मरने वाले मासूम बालक का नाम है. विहान कक्षा 2 रीं का छात्र था. स्कूल जाने के लिए सबह के वक्त विहान स्कूल की पोशाख पहनकर तैयार हुआ. उसे ऑटो रिक्शा लेने के लिए कुछ वक्त बचा हुआ था. तब घर के पास ही मैदान में उसके पिता पेपर पढने लगे. विहान उसके पिता के साथ खेलने लगा. विहान ने मैदान के नाम फलक वाली दीवार के आड में जाकर मजाक में पिता को एक पत्थर फेंककर मारा और फिर दिवार के आड में छीपकर बैठ गया. इतने में वह नाम फलक की दीवार ढहकर विहान पर जा गिरी. जिसके कारण विहान के सिर में गहरी मार लगी. यह देखकर आस-पडौस के लोग दौड पडे. विहान के पिता कुछ ही दूरी पर पेपर पढ रहे थे. लोगों की भागदौड देखकर वह उस दिशा में गए, तब उन्हें उनका ही बेटा विहान खून से लथपत अवस्था में दिखाई दिया. विहान को सरकारी अस्पताल ले जाया गया. परंतु भारी भरकम दीवार ढहने के कारण विहान का सिर दो हिस्सों में बंट गया था. डॉक्टर ने जांच के बाद विहान को मृत घोषित किया.