उत्तरा जगताप के नाम ईडी की दुबारा नोटीस
कल 30 सितंबर को पूछताछ हेतु उपस्थित रहने का समन्स
अमरावती/प्रतिनिधि दि.29 – इस समय जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक द्वारा किये गये 700 करोड रूपये के नियमबाह्य निवेश मामले की प्रवर्तन निदेशालय द्वारा जांच की जा रही है. जिसमें इससे पहले बैंक के पूर्व अध्यक्ष बबलू उर्फ अनिरूध्द देशमुख व उत्तरा जगताप को मुंबई स्थित ईडी कार्यालय में उपस्थित रहने हेतु कहा गया था. जिसके तहत उत्तरा जगताप को 20 सितंबर को ईडी कार्यालय में उपस्थित रहने की नोटीस दी गई थी. जिस पर उत्तरा जगताप ने कुछ अतिरिक्त समय की मांग की थी. जिसके चलते अब ईडी द्वारा उत्तरा जगताप के नाम दुबारा नोटीस जारी करते हुए उन्हें कल गुरूवार 30 सितंबर को सुबह 11 बजे मुंंबई स्थित ईडी कार्यालय में आवश्यक दस्तावेजों के साथ पूछताछ हेतु उपस्थित रहने का समन्स दिया गया है. यह समन्स ईडी के असिस्टेंट डाईरेक्टर अमितेश मलिक द्वारा विगत 23 सितंबर को जारी किया गया था.