मुंबई/दि.13– महिलाओं को सम्मान देने की केवल घोषणा न करते हुए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अपने कक्ष में लगी नेम प्लेट बदल दी. उन्होंने अपनी माताजी गंगू देवी का नाम जोडा. अब नाम पट्टिका पर ‘एकनाथ गंगूबाई संभाजी शिंदे’ अंकित किया गया है. उल्लेखनीय है कि राज्य शासन ने 2014 के बाद जन्मे लोगों के लिए आगामी 1 मई से सभी शासकीय कागजात में पिता के साथ मां का नाम भी रखना अनिवार्य किया गया है. इस बारे में प्रस्ताव बाल कल्याण विभाग की मंत्री अदिति तटकरे ने रखा था. उसका क्रियान्वयन बंधनकारक किया गया है. उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजीत दादा पवार ने भी अपनी नाम पट्टिका में भी मां का नाम जोड दिया है. उनके बंगलों पर भी ऐसी ही नेम प्लेट लगाई जा रही है.