अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

सूचना सेवा परीक्षा में नम्रता प्रदेश में अव्वल

संभाजीनगर/दि.15- केंद्रीय लोकसेवा आयोग की भारतीय सूचना सेवा आईआईएस एग्जाम में छत्रपति संभाजीनगर आकाशवाणी की कार्यक्रम अधिकारी नम्रता फलके ने प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. वह मूलरुप से वर्धा जिले के देवली की रहनेवाली है. उन्होंने पुणे विश्वविद्यालय से भूगोल में स्वर्णपदक भी हासिल किया था. नम्रता ने एम लोकप्रशासन, समाचारपत्र विद्या विषय में स्नातकोत्तर शिक्षा प्राप्त की है. 8 वर्ष पहले वे आकाशवाणी स्टॉफ सिलेक्शन परीक्षा में 84वें क्रमांक पर रही थी. आईआईएस परीक्षा का नतीजा शुक्रवार को घोषित हुआ है. देशभर में 29 लोगों का चयन किया गया. जिसमें महाराष्ट्र से चार व्यक्तियों का समावेश है.

Back to top button